रिशता एक पिता और बेटी का ,रिश्ता एक भाई और बहन का
https://youtu.be/9TflVoa4Hck नमस्कार साथियों ,🙏🏻 मैं ममता अहिरवार एक बार फिर से उपस्थित हूँ आपके सामने एक नये विचार के साथ एक नई सोच के साथ मेरा आज का विषय है "रिशता एक पिता और बेटी का ,रिश्ता एक भाई और बहन का "| 👧 मैं आपके सामने दो बहुत ही खूबसूरत और महत्वपूर्ण रिशतों की बात कर रही हूँ और वो है पिता और भाई का रिशता| 👨 सबसे पहले मैं उन पुरुषों से बात करना चाहती हूँ जो पिता हैं और भाई हैं क्योंकि एक पिता यह कभी नहीं चाहता कि उसकी बेटी को दुख मिले वो दुखी रहे और एक भाई भी यह कभी नहीं चाहता कि उसकी बहन अपने जीवन में कभी भी दुखी रहे |चाहे वो कितना भी लड़ ले फिर भी, बहन हर भाई की जान होती है |कोई उसकी बहन के बारे कुछ कह दे तो मरने और मारने को तैयार हो जाता है और यह एक नहीं हर भाई की कहानी है|इसका मतलब यह है कि कोई भी भाई अपनी बहन को दुखी नहीं देख सकता |बताइये मैं सही कह रही हूँ या नहीं ? तो मैं जो कहने ...